Home न्यूज भोजपुरी गायक भरत शर्मा व्यास के घर की संपत्ति हुई कुर्क, इस...

भोजपुरी गायक भरत शर्मा व्यास के घर की संपत्ति हुई कुर्क, इस मामले में चल रहे फरार

Neelkanth

मनोरंजन डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
टीडीएस चोरी मामले में फरार चल रहे भोजपुरी गायक सम्राट भरत शर्मा व्यास के धनबाद जिले के तालडांगा स्थित आवास की कुर्की-जब्ती की गई। उन पर इनकम टैक्स के टीडीएस घोटाले का आरोप है। गुरुवार को दंडाधिकारी तथा पुलिस की टीम दल-बल के साथ उनके तालडांगा हाउसिंग कॉलोनी आवास पर पहुंची। आवास पर न तो भरत शर्मा मिले न ही उनके कोई परिजन थे। घर की रखवाली के लिए सिर्फ एक गार्ड था। दंडाधिकारी की मौजूदगी मे कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गई।

दंडाधिकारी सह एग्यारकुंड प्रंखंड के बीडीओ विजेंद्र कुमार ने बताया कि घर में मामूली सामान था। चैकी, कुर्सी तथा टेबल जब्त किया गया। सामान को ट्रैक्टर में लाद कर चिरकुंडा पुलिस के हवाले कर दिया गया।

मालूम हो को कि इनकम टैक्स टीडीएस घोटाला में भरत शर्मा पर कई मामले धनबाद कोर्ट में चल रहे हैं। उन पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर इनकम टैक्स रिटर्न लेने का आरोप है। न्यायालय में आरोप की पुष्टि भी हो गई है।

वर्ष 2003 में दर्ज एक मामले में वर्षों से फरार चल रहे हैं। कोर्ट की ओर से कई बार समन जारी करने के बाद भी न्यायालय में हाजिर नहीं हुए थे। हाजिर नहीं होने के कारण ही कोर्ट की ओर से कुर्की-जब्ती का आदेश जारी किया गया था। न्यायालय के आदेश के बाद चिरकुंडा पुलिस ने कार्रवाई की है।

 

Previous articleअब 12 वाट की सोलर लाइटों से जगमग होंगे बिहार के सभी गांव, हर खेत को पानी देने का भी इरादा, पढ़िए यह महत्वपूर्ण जानकारी
Next articleIndian army recruitment rally 2020 : आर्मी ज्वाइन करने वालों के लिए गुड न्यूज, कई शहरों में होने वाली है भर्ती रैली, जाने पूरी प्रक्रिया