
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
संविधान के शिल्पकार, महान अर्थशास्त्री भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर का 64 व महापरिनिर्वाण दिवस एनसीडीएचआर के जिला संयोजक राजू बैठा के नेतृत्व में मनाया गया ।
उपस्थित सदस्यों ने बाबा साहब डॉ भीमराव प्रतिमा पर माल्यापर्ण व पुष्प अर्पित किया । श्री बैठा ने कहा कि बाबा साहेब ने सभी के लिए भारतीय संविधान की रचना की । बाबा साहब कठिन परिस्थितियों में अनेक कठिनाइयों से जूझने के बाद भी अपने रास्ते से विचलित नहीं हुए । उन्होंने सबके लिए संविधान में व्यवस्था की । महापुरुषों को जाति, धर्म में बांटना उनका अपमान है। उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब हम उनके बताए मार्गो का अनुसरण कर उनके करवा को आगे बढ़ाएंगे । इस अवसर पर रामदेव राम मुखिया, महेश बैठा, ,कुमारी रेणु ,मानसी प्रियदर्शी, आकांक्षा, अमन राज, सिकंदर कुमार बैठा, रिंकू कुमारी ,सरिता कुमारी नरेश साहनी राजीव कुमार , दुखन मिया ,पप्पू कुमार रजक, रामकिशोर बैठा,श्याम कुमार राजेश बैठा, महमद तबरेज, उपेंद्र कुमार राजेन्द्र बैठा पूर्व मुखिया सन्तोष कु ठाकुर ,पुनीत बैठा, दयानन्द सरस्वती विनोद मांझी सहित सैकड़ों साथी उपस्थित थे ।