Home न्यूज Bank Holidays October 2021: अक्टूबर में बैंकों में हॉलीडे ही हॉलीडे, बैंक...

Bank Holidays October 2021: अक्टूबर में बैंकों में हॉलीडे ही हॉलीडे, बैंक जाने से पहले यहां चेक कर ले किस दिन बंद रहेगा आपका बैंक

बिजनेस डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
अक्टूबर महीने में बैकों का काम काज काफी प्रभावित रहने वाला है। अक्टूबर यानी छुट्टियों की भरमार। महीने की शुरुआत से लेकर अंत तक कई त्योहार आएंगे, जिसकी वजह से बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी। ऐसे में अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम अक्टूबर में है तो यह जरूर चेक कर लें कि आपका बैंक खुला भी है या नहीं।

बता दें कि अक्टूबर में कब-कब बंद रहेंगे बैंक।

-1 अक्टूबर को गंगटोक में अर्ध वार्षिक बैंक क्लोजिंग अकाउंट की वजह काम प्रभावित रहेगा।

-2 अक्टूबर को गांधी जयंती की वजह से अगरतला से लेकर तिरुवनंतपुरम तक बैंक बंद रहेंगे।

-3 अक्टूबर – रविवार की छुट्टी।

-6 अक्टूबर- अगरतला, बेंगलुरू, कोलकाता में महालाय अमावस्या की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

-7 अक्टूबर को इम्फाल में बैंक नहीं खुलेंगे।

-9 अक्टूबर – शनिवार की छुट्टी रहेगी।

-10 अक्टूबर – रविवार की छुट्टी रहेगी।

-12 अक्टूबर- महासप्तमी की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

-13 अक्टूबर- महाअष्टमी की वजह से अगरतला, भुवनेश्वर, गंगटोक, गुवाहाटी, इम्फाल, कोलकाता, पटना, रांची में बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी।

-14 अक्टूबर- अगरतला, बेंगलुरू, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, कानपुर, कोलकाता, रांची, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग, तिरूअनंनतपुरम में महानवमी की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

-15 अक्टूबर- दशहरा की वजह से अगरतला, अहमदाबाद से लेकर तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे। हालांकि इस दिन इम्फॉल और शिमला में बैंक खुले रहेंगे।

-16 अक्टूबर – गंगटोक में बैंक दुर्गा पूजा की छुट्टी रहेगी।

-17 अक्टूबर- रविवार की छुट्टी रहेगी

-18 अक्टूबर- गुवाहाटी में कटि बीहू की छुट्टी रहेगी।

-19 अक्टूबर- अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इम्फाल, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरूअनंनतपुरम में ईद-ए-मिलाद की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

-20 अक्टूबर- अगरतला, बेंगलुरू, चंडीगढ़, कोलकाता, शिमला में वाल्मिकी जयंती की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

-22 अक्टूबर- जम्मू और श्रीनगर में बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी।

-23 अक्टूबर- शनिवार की छुट्टी रहेगी।

-24 अक्टूबर- रविवार की छुट्टी रहेगी।

-26 अक्टूबर- परिग्रहण दिवस की वजह से जम्मू और श्रीनगर में बैंक नहीं खुलेंगे।

-31 अक्टूबर- रविवार

Previous articleत्वरित टिप्पणी, जातीय जनगणनाः फलानी जाति, चिलाना धरम, इसी के नाम पर सारा राजनीतिक तिकड़म
Next articleजम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया