Home न्यूज मठ मंदिर व बिहार सरकार की जमीन रजिस्ट्री कराने वाले के लिए...

मठ मंदिर व बिहार सरकार की जमीन रजिस्ट्री कराने वाले के लिए बुरी खबर, 35 लोगों के दाखिल-खारिज रद

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
अरेराज सीओ ने मठ मंदिर व बिहार सरकार की जमीन रजिस्ट्री कराकर दाखिल-खारिज के लिए आवेदन करने वाले 35 लोगों के आवेदन रद्द कर दिये। कार्रवाई से मठ मंदिर, बिहार सरकार, पर्चा की जमीन खरीद बिक्री करने वाले में हड़कंप मच गया है। सीओ पवन कुमार झा ने मठ, मंदिर व बिहार सरकार की जमीन रजिस्ट्री कराकर दाखिल-खारिज कराने के लिए आवेदन करने वाले 35 आवेदन को रद कर अग्रतर करवाई के लिए जिला को भेजा है।

 

अरेराज में मठ मंदिर व बिहार सरकार की जमीन रजिस्ट्री कराने वाले के लिए बुरी खबर है। अंचल प्रशासन पूर्व में बिना अनुमति के मठ मंदिर व बिहार सरकार के जमीन खरीद बिक्री करने वाले पर करवाई में जुट गई है। तत्कालीन सीओ वकील सिंह ने सरकारी,बेतिया राज व मठ मंदिर की जमीन खरीद बिक्री पर रोक लगाने को लेकर पूर्व में रोक पंजी में दर्ज करने को लेकर खाता, खेसरा व रकबा सहित कई सूची जिला पदाधिकारी ,जिला निबंधन कार्यालय व अनुमंडल निबंधन कार्यालय को भेजी जा चुकी है। रोक पंजी में उक्त जमीन दर्ज होने से सरकारी व मठ मंदिर की जमीन खरीद बिक्री पर रोक लग गई है। वहीं सीओ पवन कुमार झा द्वारा रोक पंजी के रिपोर्ट भेजने के पूर्व बिहार सरकार,बेतिया राज,,मठ मंदिर व पर्चा की जमीन खरीद बिक्री कर दाखिल खारिज कराने वाले पर कार्रवाई में जुट गए।

जांच के बाद की गई कार्रवाई

सीओ श्री झा ने बताया कि मठ मंदिर की खाता 219 खेसरा 340 में 1.65,2.5,2.12 व 2.5 डिसमिल खाता 104 में 21.12,4 व 1.5 डिसमिल व बिहार सरकार के गुजरौलिया खाता 14 खेसरा 2102 में 9.9 डिसमिल जमीन सहित 35 रजिस्ट्री दस्तावेज की दाखिल खारिज को रद किया गया है। .वही अंचल के सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि बिहार सरकार ,बेतिया राज,पर्चा,मठ मंदिर सहित की जमीन अगर पूर्व में किसी के द्वारा निबंधित कराकर दाखिल- खारिज कराया गया है तो उसकी सूची अंचल को एक सप्ताह में दें, ताकि दाखिल-खारिज रद करने की अग्रतर कार्रवाई की जा सके। सीओ श्री झा ने बताया कि मठ मंदिर व बिहार सरकार की जमीन निबंधित कराकर दाखिल-खारिज के लिए लगभग तीन दर्जन लोगों द्वारा अंचल में आवेदन दिया गया था। प्राप्त आवेदन की जांच कर्मचारी व सीआई से करायी गई। उक्त जमीन का दाखिल खारिज नियम अनुकूल नहीं होने के कारण 40 आवेदन को रद्द कर जिला को अग्रतर करवाई के लिए रिपोर्ट भेजी जा रही है।

Previous articleइंटर-2020 में शानदार रिजल्ट देने वाले टाॅप-3 छात्रों को मैथ मंदिर क्लासेज ने दिए लैपटाॅप, खिले बच्चों के चेहरे
Next articleबिहार पंचायत चुनावः मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन की प्रक्रिया शुरू, करा लें नये नामों को शामिल या संशोधन