Home कैंपस समाचार डीएलएड में नामांकन के लिए 21 दिसंबर से लिए जाएंगे आवेदन, मेरिट...

डीएलएड में नामांकन के लिए 21 दिसंबर से लिए जाएंगे आवेदन, मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा चयन

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क

दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) कोर्स में नामांकन अब मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। कोविड-19 महामारी से उत्पन्न स्थिति के फलस्वरूप अत्याधिक विलम्ब और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित करने में असमर्थता व्यक्त करने के बाद यह निर्णय लिया गया है। इस संबंध में निदेशक शोक एवं प्रशिक्षण विनोदानंद झा प्राचार्य डायट को पत्र भेजकर निर्धारित शिड्यूल के अनुसार नामांकन प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है। उक्त कोर्स नामांकन के लिए सामान्य कोटि के छात्रों के लिए न्यूतम शैक्षणिक आहर्ता 50 फीसदी अंक के साथ इंटर और अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए पांच फीसदी की छूट दी गई है। प्राभारी प्राचार्य उपेन्द्र बैठा ने बताया कि नामांकन को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। विभागीय शिड्यूल के मुताबिक नामांकन पूरा किया जाएगा।

इस शिड्यूल के मुताबिक पूरा होगा नामांकन

डीएलएड 2020-22 सत्र में नामांकन प्रक्रिया विभाग द्वारा शिड्यूल के मुताबिक पूरा किया जाएगा। इसके तहत 21 दिसम्बर से 04 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया जाएगा। 11 जनवरी 2021 को मेधा सूची का निर्माण तथा नामांकन समिति की बैठक होगी। 13 जनवरी को मेधा सूची का प्रकाश महाविद्यालय के वेबसाइट व सूचना पट पर किया जाएगा। 21 जनवरी तक अभ्यर्थियों द्वारा आपत्ति स्वीकार किया जाएगा। जबकि 27 तक इन आपत्तियों का निराकरण के बाद अंतिम रूप से मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 29 जनवरी तक चयनित अभ्यर्थियों को मेल, एसएमएस अथवा कॉल के माध्यम से नामांकन की सूचना दी जाएगी। 15 फरवरी तक नामांकन और 19 फरवरी से वर्ग संचालन प्रारंभ किया जाएगा।

यह होगा नामांकन का आधार
डीएलएड में नामांकन में आधार दसवीं व बारहवीं में प्राप्तांकों का प्रतिशत होगा। दोनों कक्षाओं के प्राप्तांकों के प्रतिशत का औसत निकालते हुए मेधा सूची का निर्माण किया जाएगा। प्राप्तांकों का प्रतिशत समान रहने पर उच्च योग्यताधारी को प्राथमिकता दी जाएगी। प्राप्तांकों के प्रतिशत का औसत, योग्यता और जन्म तिथि समान रहने पर अंग्रेजी वर्णाक्षर में जो नाम पहले आएगा उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। उर्दू अभ्यर्थियों में मौलवी योग्यताधारी को नामांकन में प्राथमिकता होगी।

Previous articleन्यूज ब्रीफः मधुबन में किराना दुकान से लाखों की चोरी, पीपराकोठी में फंदे से लटका मिला युवक
Next articleकोरोना से जंग जीतने वाले अब इस बीमारी का शिकार हो गवां रहे अपनी जान, जानिए पूरा मामला