
– जय श्री राम व भारत माता की जय से गूंजा माहौल, कहा- केंद्र की सारी योजनाओं की राशि टीएमसी के गुंडों के खाते में
नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पश्चिम बंगाल में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर ममता के गढ़ में दहाड़ रहे हैं। एक ओर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कई विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वहीं दूसरी ओर इन विधायकों ने मिदनापुर में शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया। इस दौरान मिदनापुर की रैली में गृहमंत्री अमित शाह ने तृणमूल कांग्रेस की सरकार और ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान जय श्री राम व भारत माता की जय से पूरा माहौल गुंजायमान हो उठा।
रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि किसानों, मजदूरों, विस्फोटों की समस्या का हल पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार है। हम राज्य में 200 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। वहीं भाजपा का दामन थामने वाले सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की आर्थिक स्थिति बहुत खराब स्थिति में है। अगर राज्य को इससे मुक्त करना है, तो इसकी बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपने की जरूरत है। गृह मंत्री ने कहा, कुछ बड़बोले नेताओं ने कहा कि बंगाल में तृणमूल को कोई हरा नहीं सकता। मैं उनको याद कराना चाहता हूं कि संसद के चुनाव के अंदर कहते थे कि भाजपा का खाता नहीं खुलेगा। हमारे दिलीप घोष की अध्यक्षता और मोदी जी के नेतृत्व में 18 सीटें भाजपा ने जीती हैं।
टीएमसी जितना हमला करेगी, हम उतना जीत की ओर बढ़ेंगे
अमित शाह ने कहा, 300 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने बंगाल में अपनी जान गंवाई है, लेकिन हम नीचे झुकेंगे नहीं। जितना अधिक टीएमसी हम पर हमला करेगी, उतनी ही आक्रामक तरीके से हम जीत की ओर बढ़ेंगे।
मां माटी मानुष के नारे को टोलबाजी, तुष्टीकरण और भतीजावाद में परिवर्तित किया
रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, भाजपा में जो लोग आज आ रहे हैं वो मां माटी मानुष के नारे के साथ निकले थें। लेकिन ममता दीदी की सरकार ने मां माटी मानुष के नारे को टोलबाजी, तुष्टीकरण और भतीजावाद में परिवर्तित कर दिया।
अम्फान में भेजा पैसा टीएमसी के गुंडों के खाते में गया
गृह मंत्री ने कहा, आपने बंगाल में विकास का वादा किया था। ऐसा कभी नहीं हुआ। भ्रष्टाचार बढ़ा, गुंडागर्दी बढ़ी। पीएम मोदी द्वारा अम्फान के दौरान भेजा गया सारा पैसा टीएमसी गुंडों की जेब में चला गया।
सभी पार्टी से अच्छे लोग पीएम मोदी से जुड़ रहे
अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, शुभेंदु भाई के नेतृत्व में कांग्रेस, तृणमूल, सीपीएम सभी पार्टी से अच्छे लोग आज भाजपा में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में काम करने के लिए भाजपा से जुड़े हैं।
युवाओं से पूछना चाहूंगा, बंगाल में विकास क्यों नहीं हुआ
गृह मंत्री ने कहा, मैं बंगाल के युवाओं से पूछना चाहता हूं-आपका क्या दोष है? बंगाल में विकास क्यों नहीं हुआ? मैं बंगाल के किसानों से पूछना चाहता हूं-पीएम मोदी द्वारा भेजे जा रहे सालाना 6,000 रुपये आपको क्यों नहीं मिल रहे हैं?
बंगाल की आर्थिक स्थिति खराब, सौंपनी होगी पीएम मोदी को बागडोररू सुवेंदु अधिकारी
रैली को संबोधित करते हुए सुवेंदु अधिकारी ने कहा, पश्चिम बंगाल की आर्थिक स्थिति बहुत खराब स्थिति में है। अगर राज्य को इससे मुक्त करना है, तो इसकी बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपने की जरूरत है।
किसान के घर किया भोजन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और राज्य भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने मिदनापुर जिले के बेलीजुरी गांव में एक किसान के घर भोजन किया।
अमित शाह ने की सिद्धेश्वरी काली मंदिर में पूजा अर्चना
गृह मंत्री अमित शाह ने मिदनापुर के सिद्धेश्वरी काली मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ भाजपा महासचिव और बंगाल भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।
बोस के घर की मिट्टी स्पर्श करना मेरा सौभाग्य
गृह मंत्री ने अमित शाह ने कहा, यह मेरा सौभाग्य है कि मैं महान स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस के घर की मिट्टी को अपने माथे से स्पर्श कर पाया। वह खुशी-खुशी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के लिए बलिदान देते हुए फांसी पर चढ़ गए।
खुदीराम बोस की मूर्ति को पुष्पांजलि अर्पित की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुदीराम बोस के पश्चिमी मिदनापुर स्थित पैतृक गांव पहुंचकर उन्हें पुष्पांजिल अर्पित की। इसके अलावा शाह ने बोस के परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात की और उन्हें मानद माला पहनाकर सम्मानित किया। गृह मंत्री शाह ने कोलकाता के रामकृष्ण आश्रम में स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की। वह मिदनापुर में लोगों को संबोधित भी करेंगे।