Home क्राइम अजब इश्क की गजब कथाः लड़की को हुआ पड़ोसी से प्यार तो...

अजब इश्क की गजब कथाः लड़की को हुआ पड़ोसी से प्यार तो घबराये परिजनों ने नाबालिग की कर दी शादी, फिर शुरू हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

Neelkanth

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
यह अजब इश्क की गजब दास्तान है। एक लड़की को पड़ोसी से हो गया प्यार तो घबराये परिजनों ने नाबालिग की कर दी शादी। फिर लड़की ने प्रेमी संग मिलकर हाई वोल्टेज ड्रामा क्रियेट कर दिया। मामला भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र का है। बता दें कि गुरुवार को एक प्रेमी युगल ने बखेड़ा खड़ा कर दिया। दोनों ने आत्महत्या की कोशिश की। हालांकि दोनों के नाबालिग रहने के कारण पुलिस ने बॉन्ड भरवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

 

जानकारी के अनुसार, कहलगांव की रहने वाली नौवीं की छात्रा को कोरोना काल में पड़ोस में ननिहाल से आए नाथनगर के एक युवक से प्रेम हो गया। दोनों नाबालिग की प्रेम कहानी परिवारवालों को पता चली तो लड़की के परिवारवालों ने बेटी की शादी 14 दिसंबर को मुंगेर में कर दी। विदाई के तीसरे दिन ही लड़की ससुराल से भागकर मायके कहलगांव पहुंच गई। जहां परिवारवालों को उसने पति के साथ नहीं रहने की बात कही। रजामंदी से लड़केवालों को लड़की से अलग करा दिया गया।

इस बीच लड़की चोरी-छिपे नाथनगर के अपने प्रेमी से मोबाइल पर बात करने लगी। गुरुवार को वह लड़की युवक के घर नाथनगर पहुंच गई। लड़की ने लड़के के घरवालों से प्रेमी के साथ रहने देने के लिए काफी विनती की, लेकिन लड़केवाले ने लड़की को घर पर रहने नहीं दिया और अपने घर लौट जाने को कह दिया। लड़की अचानक लड़के के कमरे में चली गई और खुद को लड़के के साथ अंदर बंद कर लिया। गेट के अंदर से दोनों प्रेमी युगल जोड़े अपने परिजनों को लगातार आत्महत्या कर लेने की धमकी देते रहे। एक रस्सी को दोनों ने गले में बांधने का कोशिश की।

घटना की जानकारी मिलने पर महिला पुलिस बल के साथ नाथनगर पुलिस मौके पर पहुंची और गेट खुलवाया। इसके बाद दोनों प्रेमी युगल को पुलिस अपने साथ लेकर थाना आई। जहां दोनों के परिवारवालों से बॉन्ड भरवाया गया। बॉन्ड में लड़की के बालिग होने पर मर्जी से शादी करने की बात को लिखवाया गया। दोनों के परिजनों ने सहमति जताई और बॉन्ड भरा। नाथनगर इंस्पेक्टर मो सज्जाद हुसैन ने बताया कि लड़की को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है। लड़का-लड़की दोनों नाबालिग है, इसलिए दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया है।

Previous articleदिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ राज्यसभा के विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश, जानिए क्या है मामला
Next articleमनमाने बिल भुगतान को मजबूर बिजली उपभोक्ताओं को नए साल में लग सकता महंगी बिजली का झटका