Home न्यूज पूर्वी चंपारण में 4 जनवरी से खुल जाएंगे सभी स्कूल व कोचिंग,...

पूर्वी चंपारण में 4 जनवरी से खुल जाएंगे सभी स्कूल व कोचिंग, डीएम ने जारी की GUIDELINES

Neelkanth

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
राज्य सरकार के आदेश के आलोक में पूर्वी चंपारण जिले में भी 4 जनवरी से सभी शैक्षणिक संस्थान खुलेंगे। इसको लेकर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने शैक्षणिक संस्थान के प्राचार्यों के लिए आवश्यक दिशा. निर्देश जारी किए हैं।

 

खबर के मुताबिक, जो भी क्लास चलेंगी, वहां एक दिन में 50 प्रतिशत स्टूडेंट्स को ही आने दिया जाएगा. अगर किसी क्लास में 50 स्टूडेंट्स हैं तो उनमें से 25 ही एक दिन आएंगे और बाकी 25 को दूसरे दिन आने की परमिशन होगी. सरकार फेज वाइज धीरे-धीरे हालत सामान्य करने के स्ट्रैटेजी पर अमल करेगी. ख्
गाइडलाइन में बताया गया है कि कक्षा में सिट‍िंग अरेंजमेंट भी बदला जाएगा. यहां छात्र एक दूसरे से छह फ‍ीट की दूरी में बैठेंगे. इसलिए कुर्सी-मेज की दूरी 6 फीट होनी चाहिए. कक्षा में अन्य जरूरी गतिविधियों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा. टीचिंग फैकल्टी को इस बात का ध्यान रखना होगा कि पढ़ाई-लिखाई के दौरान छात्र और अध्यापक मास्क पहने हुए हों. छात्रों को आपस में लैपटॉप, नोटबुक, स्टेशनरी शेयर करने की इजाजत नहीं होगी. वहीं कोचिंग संस्थान व स्कूलों को एक कार्य योजना तैयार कर डीएम को देनी होगी।

Previous articleछतौनी चौक में सिक्स लेन की होंगी सड़कें, शहर के सुंदरीकरण को ले डीएम ने की डीआरडीए की बैठक, सुलभ शौचालय का किया शुभारंभ
Next articleमोतिहारी को नगर निगम बनाने की घोषणा के साथ ही हलचलें तेज, जानिए प्रस्तावित नगर निगम की चैहद्दी व जोड़े जाने वाली पंचायतें