
नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
किसानों को एमएसपी दिलाने में असफल रहा तो इस्तीफा दे दूंगाः दुष्यंत चैटाला
किसानों की मांग को लेकर आज दुष्यंत चैटाला ने कहा कि, हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पहले ही कहा है कि एमएसपी निश्चित तौर पर किसानों को मिलनी ही चाहिए। सरकार ने जो लिखित प्रस्ताव भेजा गया था उसमें भी एमएसपी का जिक्र है। मैं जब तक डिप्टी सीएम हूं तब तक किसानों को एमएसपी मिले ये सुनिश्चित करूंगा। जब मैं ये करने में असमर्थ हो जाऊंगा तो इस्तीफा दे दूंगा।
अभिनेता धर्मेंद्र ने ट्वीट कर किसान भाइयों की तकलीफ पर जताया दुख
देशभर समेत दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर अभिनेता धर्मेंद्र ने कहा है कि वह किसान भाइयों ने तकलीफों को देखकर बेहद दर्द में हैं। सरकार को जल्द से जल्द कुछ करना चाहिए।
सरकार चाहती है सभी किसानों की आय बिहार के किसान जितनी हो जाएरू राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ कई किसान संगठनों के विरोध प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को दावा किया कि देश के कृषक पंजाब के किसानों के बराबर आय चाहते हैं, लेकिन केंद्र सरकार उनकी आय बिहार के किसानों के बराबर करना चाहती है।
भाजपा कृषि बिलों पर देशभर में करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
भारतीय जनता पार्टी आज से देशभर के सभी जिलों में प्रेसवार्ता और चैपाल का आयोजन कर लोगों को कृषि बिल के बारे में बताएगी। आने वाले दिनों में 700 प्रेस कॉन्फ्रेंस और 700 चैपालों का आयोजन भाजपा की ओर से किया जाएगा।
सरकार किसान दोनों को पीछे हटना होगाः राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकार और किसान दोनों को ही पीछे हटना होगा। सरकार कानून वापस ले और किसान अपने घर चला जाएगा।
अमृतसर से दिल्ली के लिए निकलीं 700 ट्रैक्टर ट्रालियां
अमृतसर में किसान मजदूर संघर्ष समिति के सदस्यों ने दिल्ली की तरफ कूच कर दिया है, यहां वह कृषि बिलों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के साथ आंदोलन में शामिल होंगे। दिल्ली के कुंडली बॉर्डर की ओर 700 ट्रैक्टर ट्रालियां बढ़ रही हैं। ये जानकारी किसान मजदूर संघर्ष समिति के एसएस पंधेर ने दी है।