
मोतिहारी। अशोक वर्मा
मोतिहारी विधानसभा से भाजपा के प्रमोद कुमार ने पांचवीं बार जीत हासिल की है। अपनी जीत पर उन्होंने कहा कि यह जीत सत्य अहिंसा के साथ मोतिहारी की शांतिप्रिय जनता की जीत है । श्री कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,मुख्यमंत्री नितीश कुमार,उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ हम सबके अभिभावक सांसद सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा राधामोहन सिंह के साथ एनडीए के समस्त शीर्ष से लेकर बूथ स्तर के पदाधिकारी एवं समर्पित कार्यकताओं के अथक मेहनत का परिणाम ही मेरी जीत है।
उन्होंने कहा कि इस जीत के सम्मान में अपने विधानसभा में पूरी उर्जा के साथ विकास की रफ्तार को बढाने के साथ अपने सारे संकल्पों को पूरा करूँगा ।मैं पूरी निष्ठा और बिना भेदभाव के मोतिहारी के विकास को आगे बढ़ाऊंगा। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने समस्त जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां की जनता अपने प्रतिनिधि के चाल-चरित्र की खूब समझती है और अपने भविष्य के प्रति सचेत भी है।इसी का परिणाम है कि जनता ने आपराधिक चरित्र को नकार एक स्वच्छ छवि के सहज सुलभ व्यक्ति के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए अपना प्रतिनिधि चुना है।
जिला महामंत्री भाजपा डॉ० लालबाबू प्रसाद ने कहा कि हम सभी मोतिहारी से प्रमोद कुमार के जीत के प्रति आश्वस्त थे क्योकि एनडीए एक मजबूत गठबंधन है जिसमे एक से एक अनमोल रत्न हैं और जनता रत्न को पहचानती है। वहीं भाजपा महामंत्री मार्तण्ड नारायण सिंह ने कहा कि यह जीत सच में असत्य पर सत्य की विजय है जिस तरह से फिर से मोतिहारी सहित बिहार की जनता ने एनडीए को पूर्ण बहुमत दिया है उससे ये साबित हो जाता है कि जनता जनार्दन पूरी तरह से एनडीए गठबंधन के प्रति अपना विश्वास वोट के रूप में प्रकट किया है। एनडीए गठबंधन के नेताओं ने इस जीत को जानत की जीत बताया ।
नगर अध्यक्ष भाजपा उत्तरी मंडल योगेन्द्र प्रसाद एवं नगर अध्यक्ष दक्षिणी मंडल रविभूषण ने मोतिहारी नगर की जनता के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस चुनाव में महिलाओं का अत्यधिक वोट हमें मिला है। महिलाओं के वोट की चोट से विरोधियों का होश उड़ना काबिले तारीफ है।
जिले के नामचीन व्यवसायी और समाज सेवी देवाशीष मुखर्जी ,अरुण कुमार (अधिवक्ता सह टैक्स प्रैक्टिस्नर), चुनचुन श्रीवास्तव, दयाल शरण, विकास कुमार सिंह, मो-जफर, आशिफ, नीरज श्रीवास्तव,संतोष कुमार, शम्भू शरण प्रसाद,राकेश सिंह, भाजपा नेता योगेन्द्र प्रसाद के साथ जिले के समस्त व्यापारी वर्ग के लोग ,चिकित्सक समुदाय,बुद्धिजीवी वर्ग ने प्रमोद कुमार को इस जीत की बधाई दी है। मोतिहारी की जनता और गठबंधन ने नेताओं ने प्रमोद कुमार की जीत के साथ उन्हें मंत्री बनाने की पुरजोर मांग की है।