मोतिहारी। लोकप्रिय राजेश
जिले में बेखौफ अपराधियों द्वारा लगातार वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। बेखौफ अपराधियो ने पुलिस को चुनौती देते हुए शराब की पार्टी के बाद एक युवक को चाकू से गोद व गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। सुबह शव देख कर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक की पहचान शहर के गांधी नगर रमना निवासी अमित जायसवाल के रूप में की गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहंुच शव को बरामद कर कार्रवाई में जुट गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के एसएनएस कालेज परिसर की बतायी जा रही है।
घटना नगर थाना के एसएनएस कालेज परिसर के पास की बतायी जा रही है । शव को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं सूचना मिलते ही परिजन पहुचकर शव से लिपट- लिपट कर रोने लगे। सूचना पर पुलिस पहुचकर घटनास्थल से शराब की बोतल ,कारतूस सहित समान बरामद की है। जिससे माना जा रहा है कि शराब पार्टी के दौरान उनके साथ मौजूद लोगों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ होगा, जिसमें हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुटी है।