Home न्यूज अफगानिस्तानः काबुल एयरपोर्ट पर दो आत्मघाती हमले, 11 लोगों की मौत, तीन...

अफगानिस्तानः काबुल एयरपोर्ट पर दो आत्मघाती हमले, 11 लोगों की मौत, तीन अमेरिकी सैनिक समेत इतने घायल

इंटरनेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क

अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट के बाहर दो आत्मघाती हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। इसकी पुष्टि पेंटागन के प्रवक्ता ने की। विदेशी मीडिया के मुताबिक, दोनों हमलों में 11 लोगों की मौत हो गई। साथ ही, तीन अमेरिकी सैनिकों समेत 15 लोग घायल हो गए। बता दें कि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले की आशंका जाहिर की थी। साथ ही, अपने नागरिकों को काबुल एयरपोर्ट से दूर रहने की चेतावनी दी थी।

यह है पूरा मामला
अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि काबुल एयरपोर्ट के ऐबी गेट के बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने इस घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि हमलावर फायरिंग करते हुए आया और उसने खुद को बम से उड़ा लिया। एयरपोर्ट के इस गेट पर ब्रिटेन के सैनिक तैनात रहते हैं। वहीं, दूसरा आत्मघाती हमला एयरपोर्ट के सामने मौजूद होटल के बाहर हुआ। गौरतलब है कि इस हमले से कुछ देर पहले ही आईएसआईएस के आतंकियों द्वारा धमाका करने की आशंका जताई गई थी। इसका मकसद पश्चिमी देशों के उन सैनिकों को निशाना बनाना था, जो अफगान शरणार्थियों को देश से बाहर निकालने में मदद कर रहे हैं।

एक और धमाका होने की आशंका
अफगानिस्तान में फ्रांस के राजदूत डेविड मार्टिनन ने काबुल एयरपोर्ट के बाहर एक और धमाका होने की आशंका जताई है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, हमारे सभी अफगान मित्रों से अनुरोध है कि यदि आप हवाई अड्डे के गेट के पास हैं तो तुरंत वहां से निकल जाएं। दूसरा विस्फोट हो सकता है।

इटली के विमान पर भी हुई थी फायरिंग
बता दें कि इस आत्मघाती हमले से कुछ देर पहले काबुल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले इटली के एक विमान पर भी फायरिंग हुई थी। इस विमान में 100 अफगानी शरणार्थी सवार थे।

Previous articleब्रेकिंगः बदमाशों ने छतौनी में स्वर्ण व्यवसायी की बेरहमी से कर दी हत्या, पहुंचे एसपी
Next articleब्रेकिंगः कोटवा में नवनिर्मित शौचालय की टंकी में दम घुटने से चार लोगों की मौत, मचा कोहराम