Home न्यूज केंद्रीय विद्यालयों में दूसरे वर्ग और इससे उपर की कक्षाओं के लिए...

केंद्रीय विद्यालयों में दूसरे वर्ग और इससे उपर की कक्षाओं के लिए शुरू हुआ दाखिला, ऐसे करें आवेदन

शिक्षा डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
केंद्रीय विद्यालयों में द्वितीय वर्ग और उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए दाखिले आठ अप्रैल से शुरू हो गए हैं। अपने नौनिहालों को केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाने के लिए इच्छुक अभिभावक केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। माता-पिता द्वारा केवीएस प्रवेश प्रक्रिया पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म जमा किए जा सकते हैं।

केवीएस में कक्षा दो और उससे ऊपर की कक्षाओं में दाखिले के लिए प्रवेश प्रक्रिया लगभग एक सप्ताह तक चलेगी। उम्मीदवारों को यह ध्यान देना चाहिए कि कक्षा 11वीं को छोड़कर सभी कक्षाओं के लिए प्रवेश किया जाएगा। केवीएस की वेबसाइट पर पंजीकरण प्रक्रिया 16 अप्रैल, 2022 को समाप्त होगी, जिसके बाद मेरिट सूची जारी की जाएगी।

Previous articleकांग्रेस प्रत्याशी की जीत की खुशी में पूर्व प्रमुख चंाद यादव ने की ठायं-ठायं, वीडियो हुआ वायरल
Next articleदेश में बढ़ रही महंगाई, आरबीआई ने जतायी चिंता, रेपो रेट में लगातार 11वीं बार कोई बदलाव नहीं