Home न्यूज आदापुरः कंगारू मदर केयर के अधीन होगी क्षेत्र के कमजोर बच्चों की...

आदापुरः कंगारू मदर केयर के अधीन होगी क्षेत्र के कमजोर बच्चों की देखभाल, बैठक में हुआ तय

आदापुर। रितुराज कुमार
प्रखंड परिसर स्थित आईसीडीएस कार्यालय में पर्यवेक्षिकाओं व स्वास्थ्यकर्मियो की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सीडीपीओ इरा कुमारी ने की। बैठक में सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा तय हुआ कि क्षेत्र कमजोर वर्ग के कमजोर बच्चों की देख भाल कंगारू मदर केयर के अधीन होगा।

 

इसके लिए सभी केन्द्र की सेविकाएं अपने अपने पोषक क्षेत्र के वैसे बच्चों की पहचान कर सूची तैयार कर मदर केयर को दंे, जो सही में इसके लिए उचित जान पडता हो। साथ ही कोविड -19 के खात्मे के लिए केन्द्र सरकार के संकल्प को मजबूती प्रदान करने के लिए माईक्रो प्लान तैयार कर समन्वय स्थापित करे, जिससे कि कोरोना वैैक्सीन जरूरतमंदों को दिया जा सके। बैठक में पर्यवेक्षिका ज्योति कुमारी, मरियम खातून, एनएनएम बीसी भाष्कर, श्रीनारायण सिंह, हेल्थ मैनेजर संजय शर्मा, प्रधान सहायक अनमोल कुमार व एएनएम उषा कुमारी उपस्थित थे।

Previous articleराष्ट्रीय दलित मानवाधिकार मिशन के चार सदस्यीय टीम पहुंची लौकहां, की अपने स्तर से घटना की जांच
Next articleसेव द चिल्ड्रेन संस्था ने आयोजित किया सामाजिक सुरक्षा जागरूकता शिविर