Home न्यूज महाराजा हरेन्द्र किशोर कॉलेज केन्द्र पर इंटर परीक्षा के दौरान बदइंतजामी को...

महाराजा हरेन्द्र किशोर कॉलेज केन्द्र पर इंटर परीक्षा के दौरान बदइंतजामी को लेकर डीएओ व डीपीओ पर कार्रवाई, मांगा गया स्पष्टीकरण

मोतिहारी। राजेश कुमार सिंह
मोतिहारी के महाराजा हरेन्द्र किशोर कॉलेज में इंटर परीक्षा केन्द्र पर हुई बदइंतजामी को लेकर डीईओ व डीपीओ पर कार्रवाई की गाज गिर गई है। उनसे डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने स्पष्टीकरण मांगा है। बता दें कि डीईओ और डीपीओ (माध्यमिक) से स्पष्टीकरण मांगा गया है। डीएम ने दोनो पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है। बता दें कि महाराजा हरेंद्र किशोर कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर अनियमितता उजागर हुई थी। इसके बाद डीएम ने मामले की जांच का आदेश दिया था। एसडीओ सदर की रिपोर्ट पर उक्त कार्रवाई की गई है।

बता दें कि परीक्षा के पहले दिन महाराजा हरेन्द्र किशोर कालेज परीक्षा केन्द्र पर प्रशासनिक दावों की हवा निकल गई थी। जब एक केंद्र पर परीक्षा के दौरान ही बत्ती गुल हो गई। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं की थी। नतीजा यहां जुगाड़ से रोशनी की व्यवस्था की गई। केंद्र में मौजूद गाड़ियों के सारे हेडलाइट जलाए गए, जिसकी रोशनी में परीक्षार्थियों ने एक्जाम दिए।

मामला मोतिहारी जिले से जुड़ा है। जहां इंटर की परीक्षा के लिए 54 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से एक परीक्षा केंद्र पर कल दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान शाम को जल्द अंधेरा हो गया। वहीं रोशनी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। नतीजा यह हुआ शाम को परीक्षा के दौरान ही रोशनी कम पड़ने लगी। जिसके बाद दिक्कत होने पर परीक्षार्थियों परीक्षा केंद्र के अंदर हंगामा करने लगे. केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों के अभिभावकों का हंगामा शुरु हो गया।

वहीं हंगामे की जानकारी मिलने पर सदर एसडीओ सौरभ सुमन यादव और डीएसपी अरुण कुमार यादव बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे और फिर हंगामा शांत कराते हुए परीक्षा शुरू हो सकी. लेकिन तब तक कमरे में अंधेरा हो चुका था. रोशनी के लिए जेनरेटर के साथ बरामदा में बैठे परीक्षार्थियों के लिए सरकारी वाहनों के लाईट्स भी जलाई गई। जिसके बाद काफी जद्दोजहद के बाद परीक्षार्थी परीक्षा दे सके।

 

Previous articleब्रेकिंगः हरसिद्धि में दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग जख्मी, घायल दंपति की हालत नाजुक
Next articleअब देश के हर नागरिक की एक डिजिटल आईडी होगी, इस नई तकनीक पर इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय कर रहा काम