Home करेंट अफेयर्स सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकती...

सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकती बड़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ते में होगा इतना इजाफा

Neelkanth

नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है, क्योंकि सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर फैसला कर लिया है। अगले साल जून के बाद महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की उम्मीद है। आगामी वर्ष जुलाई में यह चार फीसदी बढ़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर महंगाई भत्ता चार फीसदी की दर से बढ़ाया जाता है, तो इससे सीधे तौर पर करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा।

मौजूदा समय में सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर जून 2021 तक के लिए भत्ते में वृद्धि को फ्रीज किया हुआ है। कर्मचारियों को पिछली दर के हिसाब से 17 फीसदी डीए का भुगतान किया जा रहा है। इसका मतलब यह है चार फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद यह दर 21 फीसदी हो जाएगी। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में इस साल कोई इजाफा नहीं होगा।
मार्च में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में चार फीसदी की वृद्धि की थी। हालांकि, अप्रैल में सरकार ने महामारी का हवाला देते हुए इसे जून 2021 से लागू करने का फैसला किया था।
इससे पहले खबर आई थी कि सरकार दिवाली से पहले महंगाई भत्ते में इजाफा कर सकती है और आधार वर्ष को 2016 कर सकती है। ऐसा करने पर केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में सीधे तौर पर बढ़ोतरी होती, क्योंकि उनका महंगाई भत्ता CPI-IW की गणना के आधार पर निर्भर है।

Previous articleबिहार विधानसभा स्पीकर चुनावः एनडीए के विजय सिन्हा के खिलाफ महागठबंधन की ओर से अवध बिहारी बने उम्मीदवार, रोचक हुआ मुकाबला
Next articleकोरोना वैक्सिनः भारत में कोरोना वैक्सिन को लेकर सारी अड़चनें खत्म, अगले साह इस माह तक आ सकता टीका, इतना कारगर होगा