Home न्यूज डीएम के निर्देशानुसार सभी प्रखंडों में चल रही योजनाओं का अधिकारियों की...

डीएम के निर्देशानुसार सभी प्रखंडों में चल रही योजनाओं का अधिकारियों की टीम ने की समीक्षा

Neelkanth

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के निर्देशानुसार पूर्वी चंपारण अंतर्गत सभी प्रखंडों व अंचलों में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का जिले में पदस्थापित पदाधिकारियों एवं वरीय प्रभारी पदाधिकारियों द्वारा कार्य प्रगति की जांच की गई।

वही मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नाली पक्कीकरण निश्चय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किए गए कार्यों की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी थानों में भूमि विवाद के निस्तारण हेतु शनिवारीय बैठक आयोजित की गई। वहीं कोविड-19 पर नियंत्रण हेतु जांच कार्य तेजी से जिले में कराया जा रहा है। उक्त निरीक्षण में जिले के 27 प्रखंडों में जिले के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

 

Previous articleओबैसी के गढ़ में दहाड़े यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, रोड शो के दौरान गूंजने लगा- आया-आया शेर आया
Next articleकिसानों का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी, सिंधु बाॅर्डर से नहीं हटने का फैसला, गृह मंत्री बोले-शांतिपूर्ण तरीके से हो प्रदर्शन ता 3 दिसंबर से पहले भी हो सकती बात