Home न्यूज 5 से 15 अगस्त तक अभाविप चलाएगी जिले मिशन देशभक्ति, एक व्यक्ति,...

5 से 15 अगस्त तक अभाविप चलाएगी जिले मिशन देशभक्ति, एक व्यक्ति, एक गांव ,एक तिरंगा कार्यक्रम

मोतिहारी। अशोक वर्मा
अभाविप मोतिहारी जिले मे चलने वाले कार्यक्रम मिशन देशभक्ति कार्यशाला का आयोजन आरएसएस कार्यालय पर सम्पन हुआ।कार्यशाला को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के सह प्राध्यापक एवं अभाविप के प्रांत उपाध्यक्ष अंजनी श्रीवास्तव ने बताया की अभाविप मिशन देशभक्ति कार्यक्रम के माध्यम से दर्जनों विस्तारक निकाल कर एक व्यक्ति एक गांव एक तिरंगा कार्यक्रम आयोजित करेगी।अभाविप गांव के अनसीन हीरो स्वतंत्रता सेनानी,शहीद परिवारों से मिलना और और उन सभी का लिस्ट संग्रह कर एक पुस्तिका बनाना मुख्य काम रहेगी।अभाविप के विभाग संगठन मंत्री दीपक कुमार ने बताया की गाँव मे समारोह समिति बनाकर छोटे-छोटे कार्यक्रम जैसे निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता,देश भक्ति श्लोगन से सबंध में क्विज प्रतियोगिता ऐसे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।जिले के 10 प्रखंड में तिरंगा यात्रा निकालने की योजना है।कार्यक्रम में सभी विस्तारकों को तिलक लगा उनको कार्यक्रमो के लिए शुभकामनाएं दी गई।कार्यक्रम में प्रान्त सह सोशल मीडिया प्रमुख जहान्वी शेखर, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय अध्यक्ष किशन श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष ओमकार प्रसाद कुशवाहा,नगर मंत्री ऋषभ राज, आशीष रंजन,जहाँगीर,अखिलेश मिश्र,अमन कुमार,प्रियांशु कुमार,पीयूष कुमार,राहुल,मंगल सिंह चंदेल,विवेक राज,मृदुल,मंटू पूरी सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

Previous article’उम्मीद प्रोजेक्ट व क्रिप्टो रिलीफ’ ने बंजरिया के पचरूखा में किया बाढ़ राहत सामग्री का वितरण
Next articleकदम ने आयोजित किया चलंत निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, बताया रोगियों के लिए वरदान