Home न्यूज दुबई में महिलाओं के एक समूह को न्यूड होकर पेंट हाउस की...

दुबई में महिलाओं के एक समूह को न्यूड होकर पेंट हाउस की बालकनी में स्टंट करना पड़ा महंगा, वीडियो वायरल होते ही हुआ ये

इंटरनेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
दुबई में महिलाओं के एक समूह को बिना कपड़ों के पेंट हाउस की बालकनी में स्‍टंट करना महंगा पड़ गया। इन महिलाओं को स्‍टंट करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इन महिलाओं के न्‍यूड होकर बालकनी में स्‍टंट करने का वीडियो पिछले हफ्ते सोशल मीडिया में वायरल हो गया था, बताया जा रहा है कि जब शहर के मरीना इलाके में ये महिलाएं बालकनी में स्‍टंट कर रही थीं, उसी समय पास की इमारत से किसी ने यह वीडियो बना लिया था।

इन घटना में करीब 12 महिलाएं शामिल थीं और पुलिस ने उन्‍हें अरेस्‍ट कर लिया है. पुलिस ने कहा कि महिलाओं के इस समूह का व्‍यवहार अस्‍वीकार्य था और यह संयुक्‍त अरब अमीरात के मूल्‍यों और नैतिकता को नहीं दर्शाता है. दुबई के कानून के मुताबिक जिन महिलाओं को अरेस्‍ट किया गया है, उन्‍हें 6 महीने तक की जेल और एक लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है.

यही नहीं अगर कोई इस न्‍यूड वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर करता है तो उसे भी कानून के लपेट में फंसना पड़ सकता है. यूएई के कानून के मुताबिक अश्‍लील सामग्री को शेयर करना दंडनीय अपराध है. दुबई की पुलिस ने बयान जारी करके कहा कि गिरफ्तार की गई महिलाओं के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. इन महिलाओं को अरेस्‍ट करके आगे की कार्रवाई के लिए जेल भेज दिया गया है.

दुबई पुलिस ने अन्‍य लोगों को भी इस अशोभनीय व्‍यवहार के लिए चेतावनी दी है. इन महिलाओं की गिरफ्तारी का मामला ऐसे समय पर आया है जब दुबई में सार्वजनिक रूप से किस करना और शराब पीना किसी व्‍यक्ति को जेल पहुंचा सकता है. बता दें कि दुबई में शरिया कानून लागू है और इसके मुताबिक सार्वजनिक रूप से अश्‍लील व्‍यवहार दंडनीय अपराध है.

Previous articleवाराणसी में मास्क नहीं पहनने वाले लोगों की उतारी गई आरती, मास्क लगाने की अपील
Next articleबिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2021ः शिक्षा मंत्री ने किया बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, पूजा कुमारी ने किया टॉप, ऐसे करें चेक