
मोतिहारी। अशोक वर्मा
नगर के हिंदी बाजार में अवस्थित श्री श्याम मंदिर मे आयोजित तीन दिवसीय श्याम महोत्सव के दूसरे दिन नगर में बैंड बाजा के साथ अति आकर्षक शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में कई झांकियां सजी हुई थी और महिला पुरुष बच्चे सभी झंडा लिए हुए थे।
पूरे शहर का भ्रमण कर पूरे शहर का माहौल भक्तिमय और संगीत में बना दिया। शोभा यात्रा मंदिर परिसर से निकली और धर्म समाज चैक,मधुबन छावनी,मुख्य पथ, ज्ञान बाबू चैक होते हुए पंच मंदिर रोड से फिर अपने मंदिर परिसर में वापस हुई। श्याम बाबा के जन्मोत्सव समारोह के प्रथम दिन मंदिर परिसर में बड़ा है संगीतमय माहौल रहा और 151 महिलाओं ने भक्ति मय वातावरण में अखंड ज्योत का पाठ किया। संगीत में पाठ करने मे डिस्टेंस मेंटेन किया गया तथा अधिकांश लोग मास्क के पहने हुए थे। श्री श्याम ज्योति एवं भजनों की अमृत वर्षा हुई और उस वर्षा में भक्त सरावोर हुए। कार्यक्रम की जानकारी मे अवधेश केजरीवाल ने बताया कि गोरखपुर के भजन गायक अपनी टीम के साथ पधारे हैं और बहुत हीं भक्तिमय माहौल मे तीन दिवसीय कार्यक्रम हो रहा है। कार्यक्रम मे वंदना अग्रवाल,पूनम अग्रवाल,संगीता,सीमा आदि मुख्य रूप से शामिल थी।