Home न्यूज वाल्मीकिनगर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर बेलवा घाट परिसर में 79...

वाल्मीकिनगर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर बेलवा घाट परिसर में 79 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Neelkanth

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शरद पूर्णिमा के अवसर पर भारत नेपाल सीमा पर स्थित बेलवा घाट परिसर में 79 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ लोकप्रिय अभिनेता डी. आनंद, चिकित्सा कर्मी मनीष कुमार सिंह,थारू कला संस्कृति एवं प्रशिक्षण संस्थान के सचिव होम लाल प्रसाद, गायक एवं समाजसेवी संगीत आनंद,थरुहट के कैमरामैन शुभम नीरज, गायक विजय प्रकाश ,नायिका कुमारी संगीता एवं विनोद ठाकुर ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित करके किया। संबोधन के दौरान डी. आनन्द ने कहा कि कोरोना काल में सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए सांकेतिक रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जो काबिले तारीफ है।फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ भक्तों ने आदि कवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती मनाई। गायक एवं समाजसेवी संगीत आनंद ने हिंदी भजन के माध्यम से महर्षि बाल्मीकि के जीवन वृत्त को सरसता के साथ प्रस्तुत किया। होम लाल प्रसाद ने कहा कि हम सभी भाग्यशाली हैं जो कि हमारा जन्म महर्षि वाल्मीकि की तपोभूमि पर हुआ है।

छायाकार शुभम नीरज ने कहा कि शरद पूर्णिमा का अपना एक अलग महत्व है। स्वरांजलि सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती अंजू देवी ने कहा कि इस पावन तिथि को संगम तट पर कथा, भजन श्रवण करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। हमारी संस्था द्वारा विगत 8 वर्षों से दिव्यांग जनों एवं मानसिक बीमारों को सुबह-शाम घूम घूम कर नियमित रूप से भोजन दिया जाता है। पंडित अनिरुद्ध द्विवेदी ने बताया कि इस महाआरती का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के साथ साथ वाल्मीकि धाम एवं त्रिवेणी धाम को अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर लाना भी है। कार्यक्रम के अंत में श्री संगीत आनन्द ने कहा कि नूतन वर्ष में संस्था द्वारा गोल चैक परिसर में महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा स्थापित करने हेतु पहल शुरू कर दी जाएगी। सूर्यास्त के पश्चात नारायणी गंडकी महा आरती की गई। फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए दर्जनों मां बहनों एवं भक्तों ने नारायणी की महिमा का गुणगान किया।

राजेश यादव ने शाकाहार को उत्तम आहार बताया ।और वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के लिए शाकाहारी भोजन अपनाने पर जोर दिया ।यादव जी डेयरी उद्योग एवं भक्त जय कुमार गुप्ता द्वारा महाप्रसाद का इंतजाम किया गया। इस मौके पर एडिटर स्वरांजलि सरगम, शांति देवी, लीला देवी ,सुभाष कुमार, जितेश गिरि, अनमोल कुमार, गायक राजा कुमार, मनीष पटेल ,रवि कुमार, भोला कुमार के साथ-साथ वर्चुअल रूप से स्वामी उपेंद्र पाराशर जी महाराज ,संत गुरु वशिष्ट जी महाराज ,बालक दास बाबा जी महाराज ,भाजयुमो जिला महाराजगंज के पूर्व जिला अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता, बिरहा गायक श्यामदेव साहनी, होप एंड हेल्थ वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष आशुतोष आजाद रौनियार, समाजसेवी विनोद मद्धेशिया ,कलाकार बजरंगी निगम, नवरत्न प्रसाद एवं शिक्षाविद राधेश्याम पांडे के नाम उल्लेखनीय हैं। सादे समारोह में मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 51 कुण्डीय महाआरती दीपों से सदानीरा की महा आरती की गई ।

Previous articleमोतिहारी में गरजे पीएम मोदी, कहा – लोकतांत्रिक तरीके से सबक सिखाएं आत्मनिर्भर बिहार के रास्ते में रोड़ा बनने वालों को
Next articleकुदरत संवारेगा किसानों की किस्मत, गेहूं की नई किस्म से होगा 30 क्विंटल प्रति एकड़ उत्पादन