Home न्यूज वाहनों से बूथों तक जाएंगे 735 वोटर्स, पीडब्ल्यूडी के 345 व 80...

वाहनों से बूथों तक जाएंगे 735 वोटर्स, पीडब्ल्यूडी के 345 व 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं 387 मतदाता

पीपराकोठी। राजेश कुमार सिंह
विधानसभा चुनाव के लिए पर्सन विथ डिसएब्लिटी(पीडब्ल्यूडी) व 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को मतदान के लिए आयोग के निर्देश पर विशेष सुविधा देने की तैयारी की गयी है। ऐसे वोटर को मतदान केन्द्रों तक वोट गिराने के लिए पहुंचने में कोई परेशानी नहीं हो,इसकी पुख्ता तैयारी की गयी है।
वाहन से बूथों तक जाएंगे पीडब्ल्यूडी वोटसर्रूपीडब्ल्यूडी वोटर को उनके घर से रिसीव कर अधिकारी बूथों तक सरकारी वाहन से पहुंचाएंगे। बूथों पर इनकी सुविधा के लिए ट्राई साइकिल,व्हील चेयर या वैशाखी की व्यवस्था रहेगी। शौचालय,पेयजल से लेकर बिजली तक की सुविधा मुहैया करायी जा रही है। इन वोटरों के लिए वोलेन्टियर भी रहेंगे जो आवश्यकतानुसार इन्हें सहयोग करेंगे। पीडब्ल्यूडी मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपैट से मतदान करने की ट्रेनिंग दी भी जा रही है।

735 वोटर्स के लिए वाहनों की हुई व्यवस्थारू प्रखंड में 745 ऐसे वोटरों में से 735 के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई है। जिसमें 12 ऑटो रिक्सा व 52 व्हील चेयर की आवश्यकता होगी। वहीं दस मतदाताओं को उनके घर पर हैं बैलेट से मतदान की व्यवस्था की गई है। जिसमें से आठ पीडब्ल्यूडी के व दो 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता हैं।

Previous articleपरम्परागत बादाम की खेती हो गया विलुप्त, संसाधन के अभाव में सैकड़ों किसान छोड़ चुके हैं खेती
Next articleनिर्दलीय उम्मीदवारों ने चिरैया के चुनावी रण को बनाया दिलचस्प