
नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मध्यप्रदेश के विदिशा से 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला से हैवानियत का मामला सामने आया है। यहां के ग्यारसपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बुजुर्ग महिला का शव उसके ही खेत में मिला। जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई।
बुजुर्ग महिला की बहू ने बताया कि रात को हमेशा की तरह उनकी सास खेत पर सब्जियों की देखभाल के लिए गई थी सुबह जब वह घर चाय पीने नहीं आई तो उन्होंने खेत पर जाकर देखा जहां उनकी सास का शव बुरी अवस्था में पड़ा हुआ था। महिला निर्वस्त्र थी, उसके मुंह में मिट्टी भरी थी। सूचना के बाद ग्यारसपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, कुछ देर बाद एएसपी संजय साहू सहित एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। घटना के बाद यहां के थाना प्रभारी ने बताया कि मामलों में परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं हर स्तर से जांच की जा रही है।