Home न्यूज संग्रामपुर में नामांकन के अंतिम दिन 467 लोगो ने किया नामांकन पत्र...

संग्रामपुर में नामांकन के अंतिम दिन 467 लोगो ने किया नामांकन पत्र दाखिल

मोतिहारी। अखिलेश्वर झा
संग्रामपुर प्रखण्ड में पन्द्रह नवम्बर को होनेवाले सातवें चरण के मतदान को लेकर सोमवार को अंतिम दिन 467 लोगों ने अपने अपने नामजदगी के पर्चे भरें। अंतिम दिन होने के कारण नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए काफी भीड़ उमड़ी रही। नामांकन पत्र दाखिल करने की सारी व्यवस्था दमड़ी असर्फी उच्च माध्यमिक विद्यालय में की गई है। जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दृष्टि पाठक ने बताया कि सोमवार को अंतिम दिन 467 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है जिसमें मुखिया पद के लिए 48, सरपंच पद के लिए 30, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 52, वार्ड सदस्य पद के लिए 231 एवं सरपंच के पंच के लिए 106 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

मुखिया पद के लिए पूर्वी संग्रामपुर पंचायत से सहजाद आलम, झुना महतो, दक्षिणी बरियरिया से श्यामनारायण मिश्र, उत्तरी बरियरिया से रंभा देवी, संध्या देवी, माधुरी देवी, दक्षिणी भवानीपुर पंचायत से रॉय सुबोध कुमार शर्मा उर्फ मुनानी शर्मा ने अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।वहीं पश्चिमी मधुबनी पंचायत से शाहीन प्रवीण एवं सुनंदा देवी, पूर्वी मधुबनी पंचायत से विक्रमा मिश्रा, श्री भगवान गिरि, उतरी मधुबनी पंचायत से रवि सिंह,उत्तरी भवानीपुर से निवेदिता कुमारी एवं रेणु देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया।भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था और ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही थी। ड्राप गेट पर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात किया गया था जहाँ से केवल उम्मीदवार व प्रस्तावक ही अंदर प्रवेश कर रहे थे।वहीं सुरक्षा व्यवस्था की कमान स्वयं थानाध्यक्ष डॉ0 राजीव नयन प्रसाद पुलिस बलों के साथ सँभाले हुए थे।

Previous articleडायरिया प्रभावित दलित बस्ती में चिकित्सीय व जनप्रतिनिधियों का टीम कर रहे दौरा
Next articleनिर्धारित तिथि से सातवे दिन मिला दो पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह