Home न्यूज मिशन अन्नपूर्णा रसोई के तहत 41वां मुफ्त भोजन शिविर

मिशन अन्नपूर्णा रसोई के तहत 41वां मुफ्त भोजन शिविर

मोतिहारी। अशोक वर्मा
भूखों व जरूरतमंदों को भोजन कराना भी यज्ञ के समान ही ह,ै यदि हम भूखे जरूरतमंदों दीन दुखियों को भोजन और प्यासांे के लिए पानी की व्यवस्था करते हैं तो यह भी कई यज्ञो ंका पुण्य देने वाला काम होता है।

 

ऐसे भक्तों पर ईश्वर की विशेष कृपा होती है। उक्त बातें देवरहा बाबा गुरुकुल आश्रम सेवा परिषद और सीता देवी ओकारनाथ जालान सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में चलाए जा रहे मिशन अन्नपूर्णा रसोई के संचालक सामाजिक कार्यकर्ता राम भजन ने बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर शनिवार दोपहर 41 वे साप्ताहिक आयोजन के अवसर पर कहा वही भोजन वितरण करते हुए सीतादेवी ओकारनाथ जालान सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष विनोद जलान ने कहा कि गरीब बेसहारा और मजदूर दिन भर मेहनत करता है फिर भी वह दो वक्त की रोटी के लिए परेशान रहता है।

 

मिशन अन्नपूर्णा रसोई आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों का पेट भरने के लिए वरदान साबित हो रहा है। वहीं संस्था के राजेंद्र जालान ने बताया कि भगवान की असली भक्ति कर रहे हैं संस्था के लोग जो जरूरतमंदों टेंपो चालक रिक्शा चालक ठेला चालक मजदूरों के बीच लगातार निशुल्क भोजन कराकर सेवा दे रहे हैं। मौके पर युवा समाजसेवी रविंद्र कुमार गुड्डू, कुमार विक्की कुमार आदि उपस्थित रहे।

Previous articleअभिनेता शाहरूख खान पर कस्टम ने लगाया सात लाख जुर्माना, इस वजह से हुई कार्रवाई
Next articleमोतिहारी में बेखौफ बदमाशों ने अल्ट्रासाउंड संचालक को मारी गोली, हालत चिंताजनक