Home न्यूज देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना वायरस के 38,310 नए...

देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना वायरस के 38,310 नए मामल, वही 490 की मौत

Neelkanth

नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में हाल के दिनों की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई है। ये इस बात संकेत है कि वायरस के खिलाफ देश की जंग सही दिशा में जा रही है। सोमवार को सामने आए 45,230 संक्रमण के मामलों की तुलना में पिछले 24 घंटे में 38,310 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कोरोना वायरस से संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 76 लाख को पार कर गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 38,310 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 490 लोगों की वायरस से मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 82,67,623 है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश में संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या 76,03,121 है। पिछले 24 घंटे में 58,323 मरीजों ने वायरस को मात दी है और अस्पताल से घर लौटे हैं।

आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की संख्या छह लाख से नीचे बनी हुई है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,41,405 है, जिसमें पिछले 24 घंटे में 20,503 की कमी हुई है। वहीं, देश में अब तक कुल 1,23,097 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है।
Previous articleऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में आतंकी हमले में दो की मौत, पीएम मोदी ने की निंदा
Next articleतेजस्वी पर सुशील मोदी का बड़ा हमला, कहा- बिहार में नहीं चलेगा फर्जीवाड़ा, आएंगे नीतीश बाबू दोबारा