
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
थाना क्षेत्र के एन एच 28 बेलवा चैक के समीप शुक्रवार को दो बाइकों की टक्कर में बाइक पर सवार तीन व्यक्ति घायल हो गए, जिसमे एक 17 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान शनिवार के सुबह में मौत हो गई।
घटना के क्रम में बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम दोनों बाइक आपस में टकरा गई। जिसमे बेलवा माधो गाँव निवासी 17 वर्षीय युवक मृतुन्जय कुमार सिंह सहित दूसरे बाइक पर सवार घायल हो गए। ग्रामीणों के सूचना पर पहुँची पुलिस द्वारा तीनो घायलों को समुचित इलाज के मोतिहारी भेजा गया। जहाँ इलाज के दौरान मृत्युंजय कुमार सिंह मौत हो गई।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि दोनों बाइक को जप्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। वही स्थानीय मुखिया पति सुबास गिरी ने युवक के असमायिक मौत पर शोक व्यक्त किया है।