Home कोरोना पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के आए 22,889 नए मामले,...

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के आए 22,889 नए मामले, 338 की मौत

Neelkanth

नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
भारत में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में बड़ी गिरावट देखी गई है। पिछले 24 घंटे में 22,889 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जबकि गुरुवार को 24,010 मामले सामने आए। देश में कोरोना से संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 95 लाख को पार कर गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 22,889 नए मामले सामने आए हैं, इस तरह देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 99 लाख के पार हो गई है। वर्तमान में 99,79,447 लोग कोविड-19 के चपेट में आए हैं। पिछले 24 घंटे में 338 मरीजों के वायरस से संक्रमित होकर जान गंवाने के बाद देश में कोरोना मृतकों की संख्या 1,44,789 हो गई है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या 95,20,827 हो गई है, पिछले 24 घंटे में 31,087 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। देश में सक्रिय मामलों की संख्या लगातार चार लाख से नीचे बनी हुई है।

आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 3,13,831 है। सक्रिय मामलों और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या के बीच काफी बड़ा अंतर है। इससे यह पता चलता है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई सही दिशा में जा रही है।

Previous articleमोतिहारीः बैंक से पैसे निकाल जा रही महिला से बदमाशों ने 2.50 लाख रुपये झपटे, दिनदहाड़े घटना को दिया अंजाम
Next articleबिहार सरकार की जमीन के मैप को लेकर नई पहल, घर बैठे मंगा सकते हैं किसी भी गांव का नक्शा