Home न्यूज नाबार्ड ने दिये 30 प्रतिभागियों को सात दिवसीय मुर्गी पालन का प्रशिक्षण

नाबार्ड ने दिये 30 प्रतिभागियों को सात दिवसीय मुर्गी पालन का प्रशिक्षण

मोतिहारी। अशोक वर्मा
पूर्वी चंपारण ज़िले के सीमावर्ती छौड़ादानो प्रखण्ड में हिरमनी पुरूषोत्तम पुर में नाबार्ड द्वारा 30 प्रतिभागियों के प्रथम बैच का सात दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण दिया गया।

 

साथ साथ दो दिवसीय मुर्गी पालन रेफरेशर प्रशिक्षण भी दिया गया। कार्यक्रम के समाप्ति उपरांत कृषक विकास समिति मोतिहारी द्वारा 30 तीस प्रशिक्षाणथियो को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एवं प्रत्येक प्रशिक्षाणथियो को स्टाईपेंड के रूप में 350 रूपये के हिसाब से नगद राशि भुगतान किया गया। प्रशिक्षाणथियों को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुर्गी पालन हेतु बैंक से ऋण दिलाने में संस्था द्वारा पुर्ण सहयोग किया जाएगा।

Previous articleश्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व.विद्यालय ने आयोजित किया स्नेह मिलन कार्यक्रम
Next articleदिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई का छापा, केजरीवाल का केन्द्र पर हमला