लेयर शॉट डिओडोरेंट के विज्ञापन को महिला आयोग ने बताया रेप के लिए उकसाने वाला, दिल्ली पुलिस को नोटिस
(लेयरर शॉट) डिओडोरेंट विज्ञापन देश में बलात्कार की मानसिकता को स्पष्ट रूप से बढ़ावा देता है। हमने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है कि एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए और विज्ञापन को सभी प्लेटफार्मों से तुरंत हटा दिया जाना चाहिए। स्वाति मालीवाल, अध्यक्ष, दिल्ली महिला आयोग